209
Vande Bharat Train: भारत घूमने आए एक ब्रिटिश परिवार का वंदे भारत ट्रेन में सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हचिंसन परिवार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में बताया कि चार घंटे की यात्रा में उन्हें स्नैक्स मिले-जिनमें डाइट मिक्सचर, कैरेमल पॉपकॉर्न, पैटी, आम का जूस और अदरक की चाय शामिल थी. परिवार ने कहा कि करीब 11 पाउंड यानी 1000 रुपए प्रति व्यक्ति के टिकट में इतनी अच्छी सर्विस देखकर वे खुश हो गए.
You Might Be Interested In