Live
Search
HomeVideosVande Bharat Train: ब्रिटेन तक वदें भारत की चर्चा, सुविधाएं देख उड़ जाएंगे होश

Vande Bharat Train: ब्रिटेन तक वदें भारत की चर्चा, सुविधाएं देख उड़ जाएंगे होश

Written By: Nandani Shukla
Last Updated: November 8, 2025 17:44:14 IST

Vande Bharat Train: भारत घूमने आए एक ब्रिटिश परिवार का वंदे भारत ट्रेन में सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Vande Bharat Train: भारत घूमने आए एक ब्रिटिश परिवार का वंदे भारत ट्रेन में सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हचिंसन परिवार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में बताया कि चार घंटे की यात्रा में उन्हें स्नैक्स मिले-जिनमें डाइट मिक्सचर, कैरेमल पॉपकॉर्न, पैटी, आम का जूस और अदरक की चाय शामिल थी. परिवार ने कहा कि करीब 11 पाउंड यानी 1000 रुपए प्रति व्यक्ति के टिकट में इतनी अच्छी सर्विस देखकर वे खुश हो गए. 

MORE NEWS