होम / वीडियो /Canada USA Conflict updates: ट्रूडो बोले-कनाड़ा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। World News

Canada USA Conflict updates: ट्रूडो बोले-कनाड़ा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। World News

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डोनाल्ड ट्रंप को जबाव देते हुए ट्रूडो ने कहा कि कनाडा कभी यूएसए का हिस्सा नहीं बनेगा, दोनों देश व्यापारिक और सुरक्षा के भागीदार हैं। बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका का मैप शेयर करते हुए लिखा था कनाड अमेरिका का हिस्सा है। इससे पहले उन्होंने पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। कनाडा में एंटी इंडिया कैंपेन और लगातार हो रही आलोचनाओं से परेशान होकर इस्तीफा दिया। उन्होने कहा कि लोग जानते हैं कि में एक फाइटर हूं..2025 में जब से मैं प्रधानमंत्री बना मैंने कनाडा के हितो के लिए काम किया।

संबंधित वीडियो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT