आम आदमी पार्टी की हार के बाद सीबीआई ने दिल्ली में बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. यह राजधानी में पहली बड़ी कार्रवाई है, जो आम आदमी पार्टी के बाद केंद्रीय एजेंसी ने की है. दरअसल एजेंसी को दिल्ली से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर तक परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. जब सीबीआई ने इन शिकायतों की जांच-पड़ताल की तो इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के सबूत मिले. जिसके बाद सीबीआई ने विभाग के छह अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.