124
Deepika Padukone: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने उस विशेष इवेंट लुक के लिए सोशल मीडिया पर मजाक और ट्रोलिंग का शिकार हुईं, जिसमें उन्होंने असाधारण रूप से बड़े (oversized) और भारी (heavy) ईयररिंग्स पहने थे, लोगों ने मजाकिया लहजे में उनके कानों के आकार और ईयररिंग्स के वजन को लेकर चिंता जताई, व्यंग्य किया कि यह फैशन कम और कानों पर ‘अत्याचार’ ज्यादा लग रहा था, यूजर्स ने इन ईयररिंग्स की तुलना घर की लटकन या अन्य विशाल वस्तुओं से करते हुए हास्यपूर्ण मीम्स भी बनाए थे.
You Might Be Interested In