Deepinder Goyal Resigns: जोमाटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने 15 साल बाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पद से हटने का फैसला किया है, 1 फरवरी 2026 से वो इस पद को छोड़ देंगे और उनकी जगह ब्लिंकिट के मौजूदा CEO अल्बिंदर सिंह ढींडसा (Albinder Singh Dhindsa) इटरनल लिमिटेड Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी के नए ग्रुप CEO बनेंगे, दीपिंदर ने बताया कि उनका मन अब कुछ नए और जोखिम भरे आइडियाज पर काम करने का है, जिन्हें वो पब्लिक कंपनी के दायरे से बाहर रहकर एक्सप्लोर करना चाहते हैं हालांकि, वो कंपनी के साथ वाइस चेयरमैन के तौर पर जुड़े रहेंगे, दीपिंदर ने अल्बिंदर पर भरोसा जताते हुए कहा कि ब्लिंकिट को घाटे से उबारने वाले ढींडसा अब पूरी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं.
13