Dehradun Shrine Incident Bulleh Shah Mazar Controversy: सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम का संदेश देने वाले सूफी संत बुल्ले शाह की मजार पर हुए हमले ने देहरादून में विवाद खड़ा कर दिया है, खबरों के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल से जुड़े कुछ लोगों ने मजार के परिसर में घुसकर ना सिर्फ धार्मिक नारेबाजी की, बल्कि अंदरूनी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया, इंटरनेट पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस घटना से वहां की शांति भंग हुई, बाबा बुल्ले शाह को उनकी रूहानी कविताओं और एकता के संदेश के लिए जाना जाता है, ऐसे में उनकी मजार पर हुई इस हरकत की कई सामाजिक संगठनों ने निंदा की है, पुलिस प्रशासन अब स्थिति की समीक्षा कर रहा है ताकि शहर में आपसी भाईचारा बना रहे और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.
13