Live
Search
HomeVideosदिल्ली पुलिस की ‘तीसरी आंख’ AI? गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर उतरेंगे ‘सुपर-कॉप्स’, चश्मे के स्कैन से खुलेगा कच्चा चिट्ठा!

दिल्ली पुलिस की ‘तीसरी आंख’ AI? गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर उतरेंगे ‘सुपर-कॉप्स’, चश्मे के स्कैन से खुलेगा कच्चा चिट्ठा!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-23 18:30:26

गणतंत्र दिवस 2026 की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस AI-पावर्ड स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेगी, यह तकनीक भीड़ में चेहरों को स्कैन करने और संदिग्धों की तत्काल पहचान करने में सक्षम है, जो राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को 'फ्यूचरिस्टिक' और अचूक बना देगी.


Delhi Police AI glasses Republic Day Security 2026: गणतंत्र दिवस 2026 पर दिल्ली पुलिस का अंदाज़ पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक होने वाला है, राजपथ और उसके आसपास तैनात पुलिसकर्मी अब साधारण धूप के चश्मे नहीं, बल्कि AI-पावर्ड स्मार्ट चश्मे पहने नजर आएंगे, यह तकनीक किसी भी व्यक्ति के चेहरे को देखते ही उसे क्रिमिनल डेटाबेस से मैच कर लेगी, अगर भीड़ में कोई वांटेड अपराधी या सस्पीशियस व्यक्ति घूम रहा है, तो पुलिसकर्मी की आंखों के सामने तुरंत उसका पूरा प्रोफाइल आ जाएगा, यह भारत की सुरक्षा व्यवस्था में एक क्रांतिकारी कदम है, जहां  परंपरा का गौरव और आधुनिक तकनीक की ताकत एक साथ मिलकर दिल्ली को सुरक्षित बनाएंगे.

MORE NEWS

More News