दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इससे सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती नजर आईं। वहीं लंबी दूरी से दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने आज आसमान पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।