नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के मुंबई रिसेप्शन में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तल्विंदर ने एक साथ शिरकत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, हालांकि दोनों ने मीडिया के कैमरों से बचने की काफी कोशिश की और अलग-अलग एंट्री ली, लेकिन रिसेप्शन खत्म होने के बाद वे एक ही गाड़ी में साथ जाते हुए देखे गए, उदयपुर में हुई शादी के दौरान भी दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया था, जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं, तल्विंदर, जो अक्सर अपना चेहरा मास्क या पेंट से ढक कर रखते हैं, इस शादी के फंक्शन में बिना मास्क के नजर आए.
7