Live
Search
HomeVideosRelationship Confirm: नहीं रहा अब कोई शक! दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर की जोड़ी ने पार्टी में लूटी महफिल!

Relationship Confirm: नहीं रहा अब कोई शक! दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर की जोड़ी ने पार्टी में लूटी महफिल!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 15, 2026 14:05:19 IST

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर को साथ देखा गया, भले ही उन्होंने कैमरों के सामने दूरी बनाए रखी, लेकिन अंत में वे एक ही कार में वेन्यू से रवाना हुए, उदयपुर में हाथ पकड़े जाने के बाद, मुंबई में उनकी इस मौजूदगी ने उनके रिलेशनशिप की खबरों पर लगभग मुहर लगा दी है.


नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के मुंबई रिसेप्शन में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तल्विंदर ने एक साथ शिरकत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, हालांकि दोनों ने मीडिया के कैमरों से बचने की काफी कोशिश की और अलग-अलग एंट्री ली, लेकिन रिसेप्शन खत्म होने के बाद वे एक ही गाड़ी में साथ जाते हुए देखे गए, उदयपुर में हुई शादी के दौरान भी दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया था, जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं, तल्विंदर, जो अक्सर अपना चेहरा मास्क या पेंट से ढक कर रखते हैं, इस शादी के फंक्शन में बिना मास्क के नजर आए.

MORE NEWS

Home > वीडियो > Relationship Confirm: नहीं रहा अब कोई शक! दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर की जोड़ी ने पार्टी में लूटी महफिल!

Relationship Confirm: नहीं रहा अब कोई शक! दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर की जोड़ी ने पार्टी में लूटी महफिल!

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में दिशा पाटनी और सिंगर तल्विंदर को साथ देखा गया, भले ही उन्होंने कैमरों के सामने दूरी बनाए रखी, लेकिन अंत में वे एक ही कार में वेन्यू से रवाना हुए, उदयपुर में हाथ पकड़े जाने के बाद, मुंबई में उनकी इस मौजूदगी ने उनके रिलेशनशिप की खबरों पर लगभग मुहर लगा दी है.

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 15, 2026 14:05:19 IST

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के मुंबई रिसेप्शन में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तल्विंदर ने एक साथ शिरकत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, हालांकि दोनों ने मीडिया के कैमरों से बचने की काफी कोशिश की और अलग-अलग एंट्री ली, लेकिन रिसेप्शन खत्म होने के बाद वे एक ही गाड़ी में साथ जाते हुए देखे गए, उदयपुर में हुई शादी के दौरान भी दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया था, जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं, तल्विंदर, जो अक्सर अपना चेहरा मास्क या पेंट से ढक कर रखते हैं, इस शादी के फंक्शन में बिना मास्क के नजर आए.

MORE NEWS