Live
Search
HomeVideosConfirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-27 23:04:31

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों पर है, हाल ही में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे बेहद करीब देखा गया, इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ते हुए क्या इसे ऑफिशियल कर दिया है.


Disha Patani Talwinder Relationship: टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप के बाद दिशा पाटनी की लाइफ में किसी की एंट्री हुई है, इस पर से पर्दा उठता नजर आ रहा है, दिशा को हाल ही में तलविंदर (Talwinder) के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्पॉट किया गया, दोनों ना सिर्फ एक साथ थे, बल्कि ‘हाथों में हाथ’ डाले उनकी केमिस्ट्री साफ बयां कर रही थी कि उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया है, जहां कुछ फैंस इस नई जोड़ी को ‘हॉट’ बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि दिशा ने फाइनली अपना हमसफर चुन लिया है.

MORE NEWS