Live
Search
HomeVideosआस्था का चमत्कार! जब कुत्ते ने भजन में लगाई हाजिरी, राधा नाम की धुन पर खड़े होकर बजाई ताली

आस्था का चमत्कार! जब कुत्ते ने भजन में लगाई हाजिरी, राधा नाम की धुन पर खड़े होकर बजाई ताली

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 15, 2025 19:40:14 IST

Dog Attended Bhajan: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता भजन की सभा में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुआ, राधा नाम की धुन पर वह खड़ा होकर ताली बजाता नजर आया, जैसे उसने खुद अपनी भक्ति और उत्साह दिखाने का फैसला किया हो, इस अद्भुत और मजेदार नजारे ने लोगों को हंसाया और हैरान भी किया.

Dog Attended Bhajan: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता भजन की सभा में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुआ, राधा नाम की धुन पर वह खड़ा होकर ताली बजाता नजर आया, जैसे उसने खुद अपनी भक्ति और उत्साह दिखाने का फैसला किया हो, इस अद्भुत और मजेदार नजारे ने लोगों को हंसाया और हैरान भी किया, यूजर्स ने इसे “आस्था का चमत्कार” और “मन को छू लेने वाला पल” बताया, वीडियो वायरल होने के साथ ही फैंस ने इसे शेयर किया और तारीफों के पुल बांधे, यह दिखाते हुए कि कभी-कभी जानवरों की मासूमियत और उनकी नादान भावनाए हमें भी भक्ति और खुशियों का अनुभव करा सकती हैं.

MORE NEWS