अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि चीन पर शुल्क लगाने का निर्णय इस तथ्य पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को ‘फेंटानिल’ भेज रहा है या नहीं। ‘फेंटानिल’ एक तरह का मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशीला होता है।