377
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज की तबियत पिछले कुछ दिनों से सही नहीं चल रही है. इसी को लेकर एल्विश यादव (Elvish Yadav) महाराज जी का हालचाल लेने पहुंचे. जब एल्विश महाराज जी से मुलाकात कर उनकी तबियत के बारे में पूछा, तो महाराज जी ने कहा-क्या ही ठीक रेहगी मेरी? उम्मीद तो नहीं, भगवान के घर जाना है आज नहीं तो कल. हमारी आशा अब नहीं रही क्योंकि दोनों किडनियां बिल्कुल खराब हो गई हैं. साथ ही महाराज जी ने एल्विश यादव को नाम जप करने की सलाह भी दी.
You Might Be Interested In