Live
Search
HomeVideosसावधान ड्राइवर! एटा में 125 गाड़ियों की टक्कर के बाद मचा कोहराम; धुंध ने ली कई मासूमो की जान

सावधान ड्राइवर! एटा में 125 गाड़ियों की टक्कर के बाद मचा कोहराम; धुंध ने ली कई मासूमो की जान

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 19, 2026 15:41:45 IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आज सुबह कुदरत और रफ्तार का जानलेवा संगम देखने को मिला, घना कोहरा छाए रहने के कारण एटा बायपास पर एक के बाद एक 125 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, इस बड़े हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है, राहत यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


Etah Bypass Accident: एटा जिले के बायपास पर सुबह की शुरुआत एक भीषण हादसे के साथ हुई, विजिबिलिटी ना होने की वजह से गाड़ी के ड्राइवर्स को सामने का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, सबसे पहले एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियों की कतारें एक-दूसरे में घुसती चली गईं, देखते ही देखते 125 वाहन इस चेन-रिएक्शन का शिकार हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, प्रशासन ने सख्त इंस्ट्रक्शन दी है कि कोहरे के समय वाहनों की गति बहुत कम रखें और ‘फॉग लाइट्स’ का उपयोग जरूर करें.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > सावधान ड्राइवर! एटा में 125 गाड़ियों की टक्कर के बाद मचा कोहराम; धुंध ने ली कई मासूमो की जान

Archives

More News