एशिया का सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ (Aero India) में दो विमान आकर्षण का केंद्र रहे, पहला अमेरिका का F-35. वही फाइटर जेट जिसे प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने भारत को देने की बात कही है. दूसरा, रूस का Su-57 जिसे रूस ने भी भारत को ऑफर किया है. प्रेसिडेंट ट्रंप के F-35 देने की बात कहते ही ये बातें चलने लगीं कि क्या ये विमान भारत के लिए उपयुक्त है? क्या F-35 की डील करना एक समझदारी भरा फैसला होगा? जानकारों की मानें तो परिचालन के भारी भरकम खर्च और भारत की डिफेेंसिव ऑफेन्स की रणनीति में भी F-35 फिट नहीं बैठता.