139
Farhana Bhatt: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद, फरहाना भट्ट ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि वह आगे किसी भी रियलिटी शो में हिस्सा लेंगी तो वह केवल ‘खतरों के खिलाड़ी’ (KKK) होगा, उन्होंने अपने इस चुनाव के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह ‘दुबारा दिल नहीं तुड़वाना’ चाहती हैं, जिससे यह साफ होता है कि वह अब भावनात्मक ड्रामा से दूर रहना चाहती हैं और सिर्फ एक्शन-आधारित शो में दिखना पसंद करेंगी.
You Might Be Interested In