Live
Search
HomeVideosबिग बॉस के बाद अगला पड़ाव: रनर-अप Farhana Bhatt को मिला रोहित शेट्टी के ‘khatron ke khiladi 15’ का ऑफर!

बिग बॉस के बाद अगला पड़ाव: रनर-अप Farhana Bhatt को मिला रोहित शेट्टी के ‘khatron ke khiladi 15’ का ऑफर!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 11, 2025 09:31:22 IST

Khatron Ke Khiladi 15: BB19 की फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट को रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का ऑफर मिला है, 5 बार की राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियन फरहाना ने इस ऑफर को स्वीकार करने की पुष्टि की है, जिससे यह उनके करियर का एक नया और रोमांचक पड़ाव बनने जा रहा है.

Khatron Ke Khiladi 15: ‘बिग बॉस 19’ में अपनी दमदार उपस्थिति के बाद, फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) को अब रोहित शेट्टी के एडवेंचर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ (Khatron Ke Khiladi 15) के लिए अप्रोच किया गया है, खुद एक ताइक्वांडो चैंपियन होने के नाते, फरहाना के लिए यह शो एक प्राकृतिक अगला कदम माना जा रहा है.

बिग बॉस के फिनाले में भले ही वह ट्रॉफी से चूक गईं, लेकिन उनकी शारीरिक शक्ति, मानसिक दृढ़ता और निडर रवैये को देखते हुए, फैंस उन्हें स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं, फरहाना ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस ऑफर को स्वीकार करने की बात भी कही है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?