51
Father-Daughter Duo: सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिलों को छू रही है, जिसमें एक पिता अपनी टूटी-फूटी साइकिल पर बेटी को बिठाकर खुशी-खुशी सवारी करा रहा है, इसी दौरान बेटी ने मासूमियत से ऐसा प्यारा ‘पोज’ दिया कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं, सादगी में बसी खुशियां, गरीबी में छिपी दौलत—इस वीडियो ने हर किसी को यह एहसास दिलाया कि दुनिया की सबसे अमीर सवारी वही है, जहां प्यार, अपनापन और मुस्कान हो, लोग इस फोटो पर लिख रहे हैं—“यही है असली दौलत ,वह दौलत जिसे कोई खरीद नहीं सकता.