Live
Search
HomeVideosडर के आगे जीत है! नन्हे धुरंधरों ने भैंसा की रस्सी को बनाया झूला, शांत खड़ा ‘झोटा’ भी देख रहा खेल

डर के आगे जीत है! नन्हे धुरंधरों ने भैंसा की रस्सी को बनाया झूला, शांत खड़ा ‘झोटा’ भी देख रहा खेल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 19, 2025 16:05:51 IST

Kids Playing With Buffalo: डर के आगे जीत है—इस कहावत को नन्हे धुरंधरों ने सच कर दिखाया, गांव के एक अनोखे और हैरान कर देने वाले नजारे में बच्चों ने भैंसे की रस्सी को ही झूला बना लिया और पूरे जोश के साथ खेलते नजर आए, सबसे दिलचस्प बात यह रही कि पास ही खड़ा विशालकाय ‘झोटा’ पूरे सुकून के साथ बच्चों का खेल देखता रहा, बच्चों की मासूम हिम्मत और बेफिक्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया, जहां एक ओर यह दृश्य साहस और कॉन्फिडेंस की मिसाल बना, वहीं दूसरी ओर लोगों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Kids Playing With Buffalo: डर के आगे जीत है—इस कहावत को नन्हे धुरंधरों ने सच कर दिखाया, गांव के एक अनोखे और हैरान कर देने वाले नजारे में बच्चों ने भैंसे की रस्सी को ही झूला बना लिया और पूरे जोश के साथ खेलते नजर आए, सबसे दिलचस्प बात यह रही कि पास ही खड़ा विशालकाय ‘झोटा’ पूरे सुकून के साथ बच्चों का खेल देखता रहा, बच्चों की मासूम हिम्मत और बेफिक्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया, जहां एक ओर यह दृश्य साहस और कॉन्फिडेंस की मिसाल बना, वहीं दूसरी ओर लोगों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है—कुछ लोग इसे ग्रामीण जीवन की सादगी और बच्चों की निडरता बता रहे हैं, तो कुछ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, कुल मिलाकर, यह नजारा बताता है कि कभी-कभी डर पर जीत पाने के लिए बस थोड़ी हिम्मत और भरोसे की जरूरत होती है.

MORE NEWS