193
Sofia Owl Cuddle Her Caretaker: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल है, जिसमें एक फीमेल उल्लू Sofia अपने मालिक से इस तरह लिपट जाती है जैसे कोई बच्चा अपने पिता से गले मिलता है, सोफिया अपने पंख फैलाकर मालिक की गर्दन को कसकर पकड़ लेती है, मानो कह रही होमैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगी, वीडियो देखकर लोग हैरान हैं क्योंकि आमतौर पर उल्लू इंसानों से इतनी भावनात्मक लगाव नहीं दिखाते, लेकिन सोफिया एक रेस्क्यू आउल है, जिसे उसके मालिक ने घायल अवस्था में बचाया था, शायद इसलिए Sofia का उसके प्रति भरोसा और प्यार इतना गहरा है कि वह उसे देखते ही उड़कर गले लग जाती है.