Live
Search
HomeVideos5 मुंह वाला ‘शेषनाग’! देखकर हुए लोग ‘हक्के-बक्के’, क्या ये है दिव्य चमत्कार?

5 मुंह वाला ‘शेषनाग’! देखकर हुए लोग ‘हक्के-बक्के’, क्या ये है दिव्य चमत्कार?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 3, 2025 11:55:45 IST

Five Headed Sheshnag: यह पांच-मुख वाला शेषनाग देख कर लोग हैरान रह गए, अचानक सामने आए इस दुर्लभ दृश्य ने आस-पास मौजूद लोगों को हक्के-बक्के कर दिया, कई लोग इसे दिव्य चमत्कार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे प्रकृति का अनोखा संयोग बता रहे हैं, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाए दे रहे हैं.

Five Headed Sheshnag: यह पांच-मुख वाला शेषनाग देख कर लोग हैरान रह गए, अचानक सामने आए इस दुर्लभ दृश्य ने आस-पास मौजूद लोगों को हक्के-बक्के कर दिया, कई लोग इसे दिव्य चमत्कार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे प्रकृति का अनोखा संयोग बता रहे हैं, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाए दे रहे हैं—कुछ श्रद्धा से भर जाते हैं तो कुछ वैज्ञानिक कारण तलाशते हैं, जो भी हो, इस पांच-मुख वाले शेषनाग का दृश्य देखने वालों को रोमांच से भर देता है और एक रहस्यमयी आस्था का अनुभव कराता है.

MORE NEWS