Live
Search
HomeVideosगढ़वा पुलिस पर बड़ी चुनौती! नामधारी कॉलेज के पास यूट्यूबर्स के साथ मारपीट, हमलावर फरार…

गढ़वा पुलिस पर बड़ी चुनौती! नामधारी कॉलेज के पास यूट्यूबर्स के साथ मारपीट, हमलावर फरार…

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 4, 2026 17:32:02 IST

Garhwa Youtuber Attack: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दुकान का वीडियो शूट करने गए दो यूट्यूबरों पर हमला कर दिया गया, यह घटना 03 जनवरी 2026, शनिवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के नामधारी कॉलेज के पास हुई, मारपीट में दो यूट्यूबर घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायलों की पहचान गढ़वा शहर के बाली शाह लाइन मोहल्ला निवासी विकास कुमार (स्वर्गीय भरत प्रसाद साव के पुत्र) और पलामू जिले के जपला निवासी आनंद कुमार में हुई है, घायल यूट्यूबर विकास कुमार ने बताया कि उन्हें नामधारी कॉलेज के पास स्थित एक दुकान का वीडियो बनाने के लिए बुलाया गया था, शूटिंग का काम पूरा कर जब वह अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया, हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद दोनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और सीधे गढ़वा थाना पहुंचे.


Garhwa Youtuber Attack: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दुकान का वीडियो शूट करने गए दो यूट्यूबरों पर हमला कर दिया गया, यह घटना 03 जनवरी 2026, शनिवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के नामधारी कॉलेज के पास हुई, मारपीट में दो यूट्यूबर घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायलों की पहचान गढ़वा शहर के बाली शाह लाइन मोहल्ला निवासी विकास कुमार (स्वर्गीय भरत प्रसाद साव के पुत्र) और पलामू जिले के जपला निवासी आनंद कुमार में हुई है, घायल यूट्यूबर विकास कुमार ने बताया कि उन्हें नामधारी कॉलेज के पास स्थित एक दुकान का वीडियो बनाने के लिए बुलाया गया था, शूटिंग का काम पूरा कर जब वह अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया, हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद दोनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और सीधे गढ़वा थाना पहुंचे, सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी, गढ़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि घायल विकास कुमार को थाने की ओर से इंजरी स्लिप दी गई है और उनके लिखित आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > गढ़वा पुलिस पर बड़ी चुनौती! नामधारी कॉलेज के पास यूट्यूबर्स के साथ मारपीट, हमलावर फरार…

Archives

More News