Live
Search
HomeVideosGaurav Khanna के डिवोर्स की अफवाहों पर वाइफ आकांक्षा ने बताया सच? वायरल पोस्ट को कहा ‘फालतू’!

Gaurav Khanna के डिवोर्स की अफवाहों पर वाइफ आकांक्षा ने बताया सच? वायरल पोस्ट को कहा ‘फालतू’!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 31, 2026 12:12:12 IST

Gaurav Khanna Divorce Rumours: टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही फेमस और दिग्गज एक्टर 'गौरव खन्ना' (Gaurav Khanna) और उनकी पत्नी 'आकांक्षा चमोला' (Akanksha Chamola) के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से आग की तरह फैल रही हैं, फैन्स इस बात से परेशान थे कि क्या वाकई इस प्यारे कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और यह टूटने जा रहा है? अब इन सभी अफवाहों पर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने खुद सामने आकर सच्चाई बताकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं, उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह बेकार की खबर और 'फालतू' बताया है.


Gaurav Khanna Divorce Rumours: टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही फेमस और दिग्गज एक्टर ‘गौरव खन्ना’ (Gaurav Khanna) और उनकी पत्नी ‘आकांक्षा चमोला’ (Akanksha Chamola) के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से आग की तरह फैल रही हैं, फैन्स इस बात से परेशान थे कि क्या वाकई इस प्यारे कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और यह टूटने जा रहा है? अब इन सभी अफवाहों पर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने खुद सामने आकर सच्चाई बताकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं, उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह बेकार की खबर और ‘फालतू’ बताया है.

आकांक्षा ने बताया कि उनके और गौरव के बीच सब कुछ एकदम ठीक है और जो पोस्ट वायरल हो रही थी, वह दरअसल उनके आने वाले शो के प्रमोशन का एक हिस्सा है बस, साथ ही उन्होंने कहा, “मेरे बारे में अक्सर ऐसी फालतू की अफवाहें उड़ती रहती हैं, मैं बस अपने काम और शो को प्रमोट कर रही हूं, आकांक्षा के इस बयान ने उन सभी बातों को बंद कर दिया है जो उनके बारे में उड़ रही थीं, अब यह साफ हो गया है कि यह सब महज एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी थी.

MORE NEWS

Home > वीडियो > Gaurav Khanna के डिवोर्स की अफवाहों पर वाइफ आकांक्षा ने बताया सच? वायरल पोस्ट को कहा ‘फालतू’!

Gaurav Khanna के डिवोर्स की अफवाहों पर वाइफ आकांक्षा ने बताया सच? वायरल पोस्ट को कहा ‘फालतू’!

Gaurav Khanna Divorce Rumours: टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही फेमस और दिग्गज एक्टर 'गौरव खन्ना' (Gaurav Khanna) और उनकी पत्नी 'आकांक्षा चमोला' (Akanksha Chamola) के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से आग की तरह फैल रही हैं, फैन्स इस बात से परेशान थे कि क्या वाकई इस प्यारे कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और यह टूटने जा रहा है? अब इन सभी अफवाहों पर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने खुद सामने आकर सच्चाई बताकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं, उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह बेकार की खबर और 'फालतू' बताया है.

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: January 31, 2026 12:12:12 IST

Mobile Ads 1x1

Gaurav Khanna Divorce Rumours: टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही फेमस और दिग्गज एक्टर ‘गौरव खन्ना’ (Gaurav Khanna) और उनकी पत्नी ‘आकांक्षा चमोला’ (Akanksha Chamola) के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से आग की तरह फैल रही हैं, फैन्स इस बात से परेशान थे कि क्या वाकई इस प्यारे कपल के रिश्ते में दरार आ गई है और यह टूटने जा रहा है? अब इन सभी अफवाहों पर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने खुद सामने आकर सच्चाई बताकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं, उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह बेकार की खबर और ‘फालतू’ बताया है.

आकांक्षा ने बताया कि उनके और गौरव के बीच सब कुछ एकदम ठीक है और जो पोस्ट वायरल हो रही थी, वह दरअसल उनके आने वाले शो के प्रमोशन का एक हिस्सा है बस, साथ ही उन्होंने कहा, “मेरे बारे में अक्सर ऐसी फालतू की अफवाहें उड़ती रहती हैं, मैं बस अपने काम और शो को प्रमोट कर रही हूं, आकांक्षा के इस बयान ने उन सभी बातों को बंद कर दिया है जो उनके बारे में उड़ रही थीं, अब यह साफ हो गया है कि यह सब महज एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी थी.

MORE NEWS