Live
Search
HomeVideosबुलेट पर सवार होकर Gippy और Sargun ने शुरू किया ‘Jatta 4’ का प्रमोशन, बीच सड़क पर झूमते दिखे कलाकार!

बुलेट पर सवार होकर Gippy और Sargun ने शुरू किया ‘Jatta 4’ का प्रमोशन, बीच सड़क पर झूमते दिखे कलाकार!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 20, 2026 20:02:44 IST

गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जट्टा 4' के लिए अनोखा प्रमोशन किया, दोनों बाइक पर सवार होकर फिल्म के गाने पर डांस करते और मस्ती करते दिखे, इस कूल प्रमोशन वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फैंस को उनकी जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.


Gippy-Sargun Jatta 4 Movie Promotion: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और खूबसूरत एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) अपनी आने वाली फिल्म ‘जट्टा 4’ (Jatta 4) को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में इस जोड़ी ने फिल्म के प्रमोशन का एक बेहद कूल तरीका अपनाया, दोनों एक बाइक पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले और फिल्म के लेटेस्ट गाने पर मस्ती में झूमते हुए नजर आए, वीडियो में देखा जा सकता है कि गिप्पी ग्रेवाल बाइक चला रहे हैं और पीछे बैठी सरगुन मेहता गाने की बीट्स पर ठुमक रही हैं, दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक क्यों हैं.

MORE NEWS

More News