Gippy-Sargun Jatta 4 Movie Promotion: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और खूबसूरत एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) अपनी आने वाली फिल्म ‘जट्टा 4’ (Jatta 4) को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में इस जोड़ी ने फिल्म के प्रमोशन का एक बेहद कूल तरीका अपनाया, दोनों एक बाइक पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले और फिल्म के लेटेस्ट गाने पर मस्ती में झूमते हुए नजर आए, वीडियो में देखा जा सकता है कि गिप्पी ग्रेवाल बाइक चला रहे हैं और पीछे बैठी सरगुन मेहता गाने की बीट्स पर ठुमक रही हैं, दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक क्यों हैं.
6