350
Snake Video: सोशल मीडिया पर इस समय हिम्मत और बहादुरी का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, इस वीडियो में एक बहादुर लड़की एक विशालकाय और जेहरीले किंग कोबरा (King Cobra) को अकेले काबू करती दिख रही है, लड़की के पास कोई खास उपकरण नहीं है, वह सिर्फ अपने आत्मविश्वास और कुशलता से सांप को पकड़ती है और उसे ऐसे उठाती है, जैसे वह कोई हल्की-फुल्की रस्सी हो.
उसकी यह निडरता देख कर मौके पर मौजूद लोग डर के मारे चीखें मारते और आंखें फाड़कर यह मंजर देखते रहे, लोग उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और उसे ‘असली शेरनी’ का खिताब दे रहे हैं, जबकि यह वीडियो हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है.