Live
Search
HomeVideosGoa Fire Tragedy: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कैसे भड़की आग, ‘सिलेंडर ब्लास्ट’ से हुई 25 लोगों की मौत?

Goa Fire Tragedy: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कैसे भड़की आग, ‘सिलेंडर ब्लास्ट’ से हुई 25 लोगों की मौत?

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 7, 2025 13:49:28 IST

Goa Nightclub Fire Video: उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में देर रात भीषण आग लगने की घटना का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इस फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि जिस समय क्लब 'फुल पार्टी मोड' में था, उसी दौरान छत से आग की लपटें निकलनी शुरू हुईं, यह त्रासदी सुरक्षा उपकरणों की गैर-मौजूदगी के कारण और भी भयावह हो गई, जिससे 23 से अधिक लोगों की मौत हुई


Goa Nightclub Fire Video: यह चौंकाने वाला फुटेज गोवा के एक प्रमुख नाइट क्लब में लगी आग की भयावहता को दिखाता है, वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय एक डांसर लाइव परफॉर्मेंस दे रही थी और क्लब में भीड़ जश्न मना रही थी, अचानक छत के एक हिस्से से आग भड़क उठी, यह आग बेहद तेजी से फैली, जिससे लोगों को बाहर निकलने का कम समय मिला

जांच में पाया गया है कि क्लब में आग बुझाने के लिए आवश्यक फायर सेफ्टी उपकरण, जैसे स्प्रिंकलर और अलार्म सिस्टम, निष्क्रिय थे या मौजूद ही नहीं थे, कई लोगों ने आग से बचने के लिए पीछे के रास्ते की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन दम घुटने के कारण उनकी मृत्यु हो गई, इस त्रासदी ने गोवा के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों की कमी और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद क्लब मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (culpable homicide) का मामला दर्ज किया गया है.

MORE NEWS