Govinda Downfall: हाल ही में एक खबर सुनकर काफी दिलों को टूटना पड़ रहा है, यह खबर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर यानी के 90 के दशक में कॉमेडी और डांस से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले ‘नंबर 1’ सुपरस्टार गोविंदा की है, जो आज एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, एक समय था जब गोविंदा का नाम ही फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता था और जब उनके घर के बाहर बड़े-बड़े डायरेक्टर्स की लाइन लगी रहती थी, साथ ही लग्जरी कारों का काफिला और आलीशान लाइफस्टाइल उनकी पहचान थी, लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा कि आज उनके पास न तो बड़े बैनर की फिल्में हैं और न ही वैसा स्टारडम.
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कभी मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों में घूमने वाले गोविंदा अब बजट कारों और यहां तक कि किराए की गाड़ियों में सफर करने को मजबूर हो गए हैं, उनके इस बदलाव ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को हैरान-परेशान कर दिया है, साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि गलत फिल्म चुनाव और इंडस्ट्री में बदलते ट्रेंड्स की वजह से गोविंदा धीरे-धीरे गायब और मामूली चेहरा बनते जा रहे हैं, और इसी के चलते वो अब इंडस्ट्री से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.