Gulfisha Fatima Release Tihar Jail: दिल्ली दंगा 2020 मामले में आरोपी रही गुलफिशा फातिमा (Gulfisha Fatima) को बड़ी राहत मिली है, सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने उन्हें जमानत दे दी है, जिसके बाद बुधवार को तिहाड़ जेल से उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया गया, गुलफिशा फातिमा पिछले काफी समय से जेल में बंद थीं, कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में खुशी देखी जा रही है, हालांकि इसी मामले में कथित मुख्य आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) और शरजील इमाम (Shajril Imam) को जमानत नहीं मिली और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है.
99