Hapur Metal Incident Silver Like On Road: हापुड़ (Hapur) देहात क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ततारपुर बाइपास पर बुलंदशहर कट के पास एक चलते ट्रक से सफेद रंग की संदिग्ध धातु सड़क पर गिर गई, सड़क पर धातु बिखरी देख राहगीर और वाहन चालक रुक गए, देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और धातु को चांदी समझकर बटोरने लगे।, इस कारण बाइपास पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई और लंबा जाम लग गया, स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया, फिलहाल पुलिस धातु की वास्तविक प्रकृति और ट्रक से गिरने के कारणों की जांच कर रही है.
152