Live
Search
HomeVideosमैदान पर मची खलबली! Hardik के शॉट से घायल हुआ शख्स, Pandya की दरियादिली ने किया सबको भावुक!

मैदान पर मची खलबली! Hardik के शॉट से घायल हुआ शख्स, Pandya की दरियादिली ने किया सबको भावुक!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 21, 2025 08:49:25 IST

Hardik Pandya Hits Cameraman: हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान एक गगनचुंबी छक्का जड़ा, जो बदकिस्मती से बाउंड्री पर खड़े एक कैमरामैन को लग गया। इस घटना से मैदान पर हड़कंप मच गया, लेकिन हार्दिक ने अपनी पारी के बाद तुरंत जाकर उस शख्स को गले लगाया और उसका हाल-चाल जाना। हार्दिक की इस खेल भावना और इंसानियत ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है.

Hardik Pandya Hits Cameraman: लाइव मैच के दौरान जब हार्दिक पांड्या का एक शॉट सीधे कैमरामैन से टकराया, तो हर कोई चिंतित हो गया, लेकिन मैच खत्म होते ही हार्दिक ने जो किया, उसने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया, वे खुद चलकर कैमरामैन के पास पहुंचे, उसे गले लगाया और सुनिश्चित किया कि वह ठीक है, चोटिल होने के बावजूद कैमरामैन के चेहरे पर आई मुस्कान ने खेल की खूबसूरती को बयां कर दिया, हार्दिक पांड्या का यह संवेदनशील व्यवहार अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

MORE NEWS