Hardik – Mahieka Twinning Black Outfit: ब्लैक आउटफिट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी ‘गर्लफ्रेंड’ महीका शर्मा (Mahieka Sharma) ने हाल ही में जब एक साथ एंट्री ली, तो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गयी, दोनों का ऑल-ब्लैक लुक बेहद क्लासी और स्टाइलिश नजर आया, जिसमें साफ तौर पर ट्विनिंग का परफेक्ट तालमेल दिखा, हार्दिक का कॉन्फिडेंट एटीट्यूड और महीका का ग्रेसफुल अंदाज कैमरों की नजरों से बच नहीं पाया, यही वजह रही कि उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं, फैंस कमेंट सेक्शन में दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे, तो कई यूजर्स उनके रिलेशनशिप को लेकर कयास भी लगाने लगे, ब्लैक आउटफिट में यह जोड़ी न सिर्फ फैशन गोल्स दे गई, बल्कि एक बार फिर साबित कर दिया कि जब स्टाइल और पर्सनैलिटी साथ आए.
33