Haridwar Hospital Negligence Uttarakhand Pregnant Woman Gave Birth On Floor: हरिद्वार (Haridwar) उत्तराखंड (Uttrakhand) में गंभीर मेडिकल नेग्लिजेंस का मामला सामने आया है, एक गर्भवती महिला को जिला महिला अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और उसे अस्पताल के फर्श पर ही जन्म देना पड़ा, दर्द और पीड़ा में, महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, सलोनी (Saloni) ने उन्हें सीधे कहा, “यहां डिलीवरी नहीं होगी”, और महिला को वार्ड से बाहर निकाल दिया, परिजनों और मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता की बार-बार की गुहार के बावजूद अस्पताल के स्टाफ ने कोई मदद नहीं की, इस दर्दनाक घटना ने लोगों में रोष और चिंता पैदा कर दी है, यह मामला सरकारी अस्पतालों में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की हालत और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है, क्योंकि मरीजों को आपातकालीन परिस्थितियों में पूरी तरह स्टाफ पर निर्भर रहना पड़ता है.
29