Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, हाल ही में उनके ट्रांसपेरेंट लुक ने फैशन और ग्लैमर की नई परिभाषा गढ़ दी, जहां एलिगेंस और बोल्डनेस का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिला, आउटफिट की फाइन डिटेलिंग, सटल मेकअप और स्ट्रॉन्ग बॉडी लैंग्वेज ने हरनाज की पर्सनैलिटी को और भी दमदार बना दिया, यह लुक सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि उनकी आत्मविश्वास से भरी सोच और मॉडर्न फैशन को अपनाने की झलक भी दिखाता है, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उनकी इस अपीयरेंस ने साबित कर दिया कि हरनाज सिर्फ एक ब्यूटी क्वीन नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन आइकन बन चुकी हैं, फैंस और फैशन एक्सपर्ट्स ने उनके लुक की जमकर तारीफ की और कहा कि हरनाज की मौजूदगी अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ प्रभाव छोड़ती है, हर नए अवतार के साथ वह यह दिखा रही हैं कि खूबसूरती सिर्फ चेहरे में नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस , ग्रेस और खुद को बेझिझक एक्सप्रेस करने में होती है.
23