Live
Search
HomeVideosSatna में एम्बुलेंस का गेट नहीं खुलने से तड़प-तड़प कर मरा मरीज, अस्पताल के बाहर मातम!

Satna में एम्बुलेंस का गेट नहीं खुलने से तड़प-तड़प कर मरा मरीज, अस्पताल के बाहर मातम!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 20:04:51

सतना जिला अस्पताल में एक एम्बुलेंस का गेट जाम होने के कारण हार्ट पेशेंट को समय पर इलाज नहीं मिल सका, दरवाजे को खोलने के संघर्ष के बीच मरीज की मौत हो गई, जिसने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है.


Satna Ambulance Gate Death News: मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली और सिस्टम की लापरवाही की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो सामने आई है, यहां एक दिल के मरीज हार्ट पेशेंट के लिए 108 एम्बुलेंस ही काल बन गई, अस्पताल पहुंचने के बाद जब मरीज को इलाज के लिए उतारने की कोशिश की गई, तो एम्बुलेंस का पिछला दरवाजा बुरी तरह जाम हो गया, काफी देर तक सेवक और स्टाफ दरवाजा खोलने की मशक्कत करते रहे, धक्का मारते रहे, लेकिन गेट टस से मस नहीं हुआ, इस अफरा-तफरी और तकनीकी खामी के बीच कीमती समय बर्बाद हो गया और मरीज ने एम्बुलेंस के भीतर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.

MORE NEWS

More News