Live
Search
HomeVideosDj की Base से कपकपा उठी दुकान; पत्तों की तरह गिरने लगी दवाइयां, दुकानदार ने जोड़े हाथ!

Dj की Base से कपकपा उठी दुकान; पत्तों की तरह गिरने लगी दवाइयां, दुकानदार ने जोड़े हाथ!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 20:43:14

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेज डीजे की वजह से दुकान का सामान गिरते देखा जा सकता है, दुकानदार की लाचारी यह साबित करती है कि बहुत ज्यादा साउंड पोल्लुशन किस तरह इंसानी सेहत, खासकर हार्ट पेटेंट्स और बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन गया है.


Loud DJ sound Impact Video: इंटरनेट पर ‘साउंड पोल्लुशन’ की दहशत को लेकर नई बहस छेड़ दी है, इस वायरल फुटेज में एक मेडिकल स्टोर का मंजर देख आपकी रूह कांप जाएगी, दुकान के बाहर से गुजर रहे तेज बेस वाले डीजे संगीत के कंपन से पूरी दुकान भूकंप की तरह हिलने लगती है और रैक पर रखी दवाइयां खुद-ब-खुद नीचे गिरने लगती हैं, बेबस दुकानदार डीजे वालों के सामने हाथ जोड़कर आवाज कम करने की भीख मांगता नजर आ रहा है, लेकिन शोर के जुनून में उसकी गुहार अनसुनी कर दी गई, जानकार का कहना है कि यह सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि एक साइलेंट किलर है जो सीधे दिल और दिमाग पर हमला करता है.

MORE NEWS

More News