होम / वीडियो /Hindu Heritage Month: ओहायो ने अक्तूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित किया | Donald Trump | India News

Hindu Heritage Month: ओहायो ने अक्तूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित किया | Donald Trump | India News

ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने अक्तूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब अमेरिकी राज्य में अक्तूबर का महीना ‘हिंदू विरासत माह’ के तौर पर मनाया जाएगा। इस विधेयक पर डेविन ने बुधवार को पूर्व राज्य सीनेटर नीरज अंतानी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। अंतानी पिछले साल इस कानून के मुख्य प्रायोजक और प्रस्तावक थे। इस दौरान राज्य के कई अन्य सामुदायिक नेता भी मौजूद थे।

संबंधित वीडियो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT