Live
Search
HomeVideosJaya Bachchan के ‘एटीट्यूड’ पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ! बोले- ‘खुद 150 की साड़ी पहनती हो,आखिर हो कौन?

Jaya Bachchan के ‘एटीट्यूड’ पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ! बोले- ‘खुद 150 की साड़ी पहनती हो,आखिर हो कौन?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 24, 2025 02:08:59 IST

Hindustani Bhau on Jaya Bachchan Statement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर अपने “एटीट्यूड” को लेकर चर्चा में आ गई हैं, इस बार उनके बयान और व्यवहार पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, एक वीडियो बयान में भाऊ ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगों और मीडिया से बात करने के उनके अंदाज में हमेशा गुस्सा और घमंड झलकता है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “खुद 150 की साड़ी पहनती हो और दूसरों को नीचा दिखाने का हक किसने दिया?” भाऊ का कहना है कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि जनता या पत्रकारों से बदतमीजी की जाए, उन्होंने सवाल उठाया कि जनता के दम पर ही कलाकार पहचान बनाते हैं, फिर वही जनता सवाल पूछे तो नाराजगी क्यों दिखाई जाती है, यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—कुछ लोग हिंदुस्तानी भाऊ के समर्थन में उतर आए हैं.

 Hindustani Bhau on Jaya Bachchan Statement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर अपने “एटीट्यूड” को लेकर चर्चा में आ गई हैं, इस बार उनके बयान और व्यवहार पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, एक वीडियो बयान में भाऊ ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगों और मीडिया से बात करने के उनके अंदाज में हमेशा गुस्सा और घमंड झलकता है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “खुद 150 की साड़ी पहनती हो और दूसरों को नीचा दिखाने का हक किसने दिया?” भाऊ का कहना है कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि जनता या पत्रकारों से बदतमीजी की जाए, उन्होंने सवाल उठाया कि जनता के दम पर ही कलाकार पहचान बनाते हैं, फिर वही जनता सवाल पूछे तो नाराजगी क्यों दिखाई जाती है, यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—कुछ लोग हिंदुस्तानी भाऊ के समर्थन में उतर आए हैं, तो वहीं कई यूजर्स जया बच्चन के पक्ष में खड़े होकर उनके व्यक्तित्व और राजनीतिक अनुभव का हवाला दे रहे हैं, कुल मिलाकर, यह पूरा मामला एक बार फिर सेलिब्रिटी एटीट्यूड, पब्लिक बिहेवियर और अभिव्यक्ति की मर्यादा पर नई बहस को जन्म दे रहा है.

MORE NEWS