Live
Search
HomeVideosहिसार में हुई अजीब घटना; टावर पर चढ़कर युवक ने की दिल दहलाने वाली हरकत देखे वीडियो!

हिसार में हुई अजीब घटना; टावर पर चढ़कर युवक ने की दिल दहलाने वाली हरकत देखे वीडियो!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-20 16:52:35

हिसार में एक युवक टावर के ऊपर चढ़ गया और बोतलों के साथ खतरनाक स्टंट दिखाने लगा, टावर के कॉर्नर पर बिना डर के करतब दिखाते इस युवक को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.


Hisar Tower Stunt: हरियाणा के हिसार में एक युवक ने शहर के सबसे ऊंचे टावर पर चढ़कर सबको हैरान कर दिया, युवक टावर के बिल्कुल ऊपरी हिस्से यानी कोने (Corner) पर खड़ा होकर बोतलों के साथ खतरनाक स्टंट करने लगा,  उसे इतनी ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा घेरे के करतब दिखाते देख खड़े लोगों की सांसें अटक गईं, देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग अपने मोबाइल में यह मंजर कैद करने लगे, युवक टावर की रैलिंग और किनारों पर बड़े ही जोखिम भरे तरीके से संतुलन बना रहा था.

MORE NEWS

More News