चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान रहेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया था, जिसके बाद भारत के लिए दुबई वाला हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट में भारत की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा.