Live
Search
HomeVideosरूह कपा देने वाला जादू! IGT पर जब भिड़े 6 सुरबाज की जुगलबंदी ने Judges को कुर्सी से उखाड़ फेंका

रूह कपा देने वाला जादू! IGT पर जब भिड़े 6 सुरबाज की जुगलबंदी ने Judges को कुर्सी से उखाड़ फेंका

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 31, 2025 16:06:33 IST

IGT Six Singers Shocking Performance: इंडियाज गॉट टैलेंट (IGT) के मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी की रूह तक को हिला कर रख दिया, जब मंच पर छह सुरबाज कलाकार एक साथ आए और उनकी जबरदस्त जुगलबंदी शुरू हुई, तो पूरा माहौल संगीत के जादू में डूब गया, सुरों की तालमेल इतनी शानदार थी कि हर एक नोट सीधे दिल को छूता चला गया, कभी तेज, कभी शांत और कभी रोंगटे खड़े कर देने वाले सुरों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक सांस तक लेना भूल गए, परफॉर्मेंस के दौरान सभी कलाकारों का कॉन्फिडेंस, उनकी एनर्जी और आपसी तालमेल साफ झलक रहा था, जैसे-जैसे परफॉरमेंस आगे बढ़ी, जजेस खुद को रोक नहीं पाए.


IGT Six Singers Shocking Performance: इंडियाज गॉट टैलेंट (IGT) के मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी की रूह तक को हिला कर रख दिया, जब मंच पर छह सुरबाज कलाकार एक साथ आए और उनकी जबरदस्त जुगलबंदी शुरू हुई, तो पूरा माहौल संगीत के जादू में डूब गया, सुरों की तालमेल इतनी शानदार थी कि हर एक नोट सीधे दिल को छूता चला गया, कभी तेज, कभी शांत और कभी रोंगटे खड़े कर देने वाले सुरों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक सांस तक लेना भूल गए, परफॉर्मेंस के दौरान सभी कलाकारों का कॉन्फिडेंस, उनकी एनर्जी और आपसी तालमेल साफ झलक रहा था, जैसे-जैसे परफॉरमेंस आगे बढ़ी, जजेस खुद को रोक नहीं पाए और अपनी कुर्सियों से खड़े होकर तालियां बजाने लगे,  किसी की आंखें नम थीं तो कोई हैरानी से मुस्कुरा रहा था, यह जुगलबंदी सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि संगीत की ताकत का ऐसा उदाहरण थी, जिसने साबित कर दिया कि जब टैलेंट एक साथ आता है तो उसका असर दिल और दिमाग दोनों पर गहराई से पड़ता है.

MORE NEWS

More News