हाल ही में बांग्लादेश की एक महिला ढाका से पहले भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंची और फिर कानूनी तरीके से उसने भारतीय सीमा में प्रवेश किया. बॉर्डर पर उससे BSF ने भारत में प्रवेश का कारण पूछा. इस दौरान महिला ने बताया कि वो भारत की बहू और बांग्लादेश की बेटी है. भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव इस वक्त अपने चरम पर हैं. इसी बीच दोनों देशों के बीच मुहब्बत की कहानी जान हर कोई हैरान रह गया. यह महिला भारत में शादी करने के लिए पहुंची है. उसका पति अनिरबन महापात्रा पश्चिमी बंगाल के नार्थ 24 परगना के पूर्व मेदिनीपुर का रहने वाला है.