बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भारत विरोध में कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। यही कारण है कि उन्होंने हाल में ही पाकिस्तानी सेना के एक उच्च अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत के चिकन नेक के नाम से मशहूर सिलीगुड़ी कॉरिडोर के पास स्थित रंगपुर का दौरा कराया है। रंगपुर रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का यह दौरा भारत की टेंशन बढ़ा सकता है। वह भी तब, जब इसी चिकन नेक के दूसरी ओर चीन की नजर गड़ी हुई है।