यूनुस सरकार में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में लगातार खटास आ रही है. अब बांग्लादेश सुरक्षा बल-बीजीबी ने सीमा पर स्थित कोडलिया नदी पर अपना दावा किया है. बीजीबी के जवान इलाके में माइकिंग कर रहे हैं. हालांकि बीएसएफ ने बीजीपी के दावे को खारिज करते हुए कड़ी आपत्ति जताई है और इसे भारत का क्षेत्र बताया है.