भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर फेंसिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मालदा के बैश्नबनगर के सुकदेवपुर इलाके में फेंसिंग का काम रोकने की बांग्लादेश की कोशिशों ने तनाव को और बढ़ा दिया है. इस मुद्दे पर भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के उप महादूत नुराल इस्लाम को तलब किया. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया जब एक दिन पहले बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बुलाकर सीमा पर अपराध रोकने के लिए सहकारी दृष्टिकोण अपनाने की बात की थी.