5
Indian Coast Guard Pakistani Boat Captured: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एक बार फिर देश की सुरक्षा को लेकर अपनी मुस्तैदी दिखाई है, जनवरी की रात अरब सागर में IMBL (अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा) के पास गश्त के दौरान कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को इंटरसेप्ट किया, इस नाव पर 9 चालक दल के सदस्य सवार थे, सुरक्षा एजेंसियों को किसी बड़ी साजिश का शक है, जिसके चलते नाव और सभी सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया है, भारतीय जांबाजों ने आधी रात को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.