केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रवादी विचारों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यात्रा पर केंद्रित किताब ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का विमोचन करेंगे. इस किताब का संपादन डॉ. ऐश्वर्या पंडित ने किया है. यह कार्यक्रम एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में होगा. यह जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है.