Live
Search
HomeVideosगोल्डन चांस गंवाकर भी बना करोड़पति! Maisie Williams को जर्मनी की मेट्रो में ‘भाव’ ना देने वाला भारतीय छात्र कौन?

गोल्डन चांस गंवाकर भी बना करोड़पति! Maisie Williams को जर्मनी की मेट्रो में ‘भाव’ ना देने वाला भारतीय छात्र कौन?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 9, 2025 21:53:43 IST

Maisie Williams Germany Metro: जर्मनी की मेट्रो में एक भारतीय छात्र अपने में इतना खोया हुआ बैठा था कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि उसके ठीक बगल में हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और गेम ऑफ थ्रॉन्स की एक्ट्रेस मैसी विल्लियम्स (Maisie Williams) बैठी है, मैसी ने मुस्कुराकर उससे बातचीत शुरू करने की कोशिश की, पर लड़का सिर्फ हल्की-सी सिर हिलाकर फिर अपनी स्क्रीन पर लग गया, बाकी यात्रियों को यह पल काफी अजीब लगा, क्योंकि दुनिया जहां आर्य से मिलने के मौके के लिए दीवानी है.

Maisie Williams Germany Metro: जर्मनी की मेट्रो में एक भारतीय छात्र अपने में इतना खोया हुआ बैठा था कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि उसके ठीक बगल में हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और गेम ऑफ थ्रॉन्स की एक्ट्रेस मैसी विल्लियम्स (Maisie Williams) बैठी है, मैसी ने मुस्कुराकर उससे बातचीत शुरू करने की कोशिश की, पर लड़का सिर्फ हल्की-सी सिर हिलाकर फिर अपनी स्क्रीन पर लग गया, बाकी यात्रियों को यह पल काफी अजीब लगा, क्योंकि दुनिया जहां आर्य से मिलने के मौके के लिए दीवानी है, वहीं यह लड़का बिल्कुल अनजान बना बैठा था, कुछ देर बाद यात्रियों ने उसे बताया कि उसके पास बैठी लड़की कोई आम इंसान नहीं, बल्कि मैसी विल्लियम्स थी.
 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?