40
Couple Attending Their Reception Online: इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट देरी के कारण एक अनोखा मामला सामने आया जब शादी का पूरा रिसेप्शन वेबिनार में बदल गया, दूल्हा-दुल्हन समय पर वेन्यू नहीं पहुंच पाए, तो उन्होंने ऑनलाइन जुड़कर मेहमानों से वीडियो कॉल पर आशीर्वाद लिया, यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इसे मॉडर्न मैरिज का नया उदाहरण बता रहे हैं, मेहमानों ने भी पूरे उत्साह से वर्चुअल तरीके से रिसेप्शन में हिस्सा लिया, तकनीक और इमोशन का यह अनोखा संगम लोगों को खूब पसंद आ रहा है.