Live
Search
HomeVideosBreaking: हाथी का दिल दहला देने वाला दर्द! जख्मी हालत में भारी वजन ढोने को मजबूर, वीडियो देख रो पड़े लोग…

Breaking: हाथी का दिल दहला देने वाला दर्द! जख्मी हालत में भारी वजन ढोने को मजबूर, वीडियो देख रो पड़े लोग…

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-11-10 10:48:37

Emotional Video: टूटी टांग से लंगड़ाते हुए एक हाथी से जबरदस्ती भारी सामान ढोने का वीडियो वायरल हो गया है, इस दर्दनाक शोषण को देखकर यूजर्स और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है, इस क्रूरता भरे कृत्य ने जानवरों के कल्याण और अवैध वन्यजीव शोषण पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिसके लिए मालिक पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है.

Emotional Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक दिल दहला देने वाले वीडियो में, एक घायल हाथी को दिखाया गया है जिसकी टांग टूटी हुई है, फिर भी उससे भारी वजन ढुलवाया जा रहा है, वीडियो में हाथी दर्द से कराहता और लंगड़ाता हुआ दिख रहा है, जो मानव क्रूरता की पराकाष्ठा है, लोग इसे वन्यजीव कानूनों का उल्लंघन बता रहे हैं और इस शोषण के लिए जिम्मेदार लोगों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

MORE NEWS