इजरायल के आर्मी चीफ हर्जी हलेवी ने 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि उनकी विफलताओं की नतीजा था कि उस दिन हमला हुआ और लोग बंधक बना लिए गए थे. उन्होंने कहा कि वह भारी सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए 6 मार्च को इस्तीफा दे देंगे. इजरायल में लंबे समय से उनके इस्तीफे की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि हमास का हमला एक दिन में इजरायल पर सबसे घातक हमला था.